पटना – जम्मू-कश्मीर के पुलवामा मे हुये आतंकी हमले मे शहीद हुये अमरजीत के पार्थिव शरीर को पटना लाया गया। जिसके बाद एयरपोर्ट पर उप मुखमंत्री सुशील मोदी ने श्रद्धांजलि दी. साथ ही सीएम नितीश कुमार ने भी जवान की शहादत पर दुख जताया । शहीद जवान का राज्य के तरफ से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा ।
पुलवामा मे सोमवार को आतंकियो ने विस्फोटक भरे वहाँ से सेना के 44 जवानो को लेकर जा रहे सैन्य वाहन को अपना निशाना बनाया था इस घटना मे शिवान के 44वीं बटालियन के जवान अमरजीत कुमार समेत दो और जवान शहीद हो गए थे । खबर सुनते ही गाँव मे सन्नाटा पसर गया । पटना एयरपोर्ट पर श्रद्धांजली देने के बाद अमरजीत के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गाँव भेजा गया ह
Comments are closed.