गया करोड़ पति जानिए कैसे
राजेश तिवारी
पटना ।
राजधानी के एक कम्पयूटर शोरूम में सेल्समेन के के तोर पर काम करने वाले एक सख्स अचानक करोडपति बन गया उसके बैंक अकाउंट में अचानक 100 करोड़ रूपए आ गए | अकाउंट में इतनी बडी रकम आने की वजह से वह कुछ पलो के लिए करोड़ पति बन गया । जिस सखस के अकाउंट में 100 मकान में रहता है और उसकी सैलरी महज़ आठ हजार है शनिवार को उसके एसबी आई अकाउंट में मात्र 800 रुपए थे | कल जब वह पास के एटी एम में पैसे निकालने गया तो पैसा नहीं निकला तो उसने बैंक जाकर उसकी शिकायत की तो वहां उसे कहा की अपना पासबुक अपडेट करा लो | जब वह अपना पासबुक अपडेट कराने पहुंचा तो उसके अकाउंट का बैलेंस 99 करोड़ 99 लाख 98 हजार 303 दिख रहा था । रवि ने जब अपने अकाउंट में 100 करोड़ की राशि देखी तो उसने ब्रांच मैनेजर को इसकी जानकारी दी ब्रांच मैनेजर ने रवि का पासबुक देखा और कहा की ये टेक्निकल फाल्ट है जल्द ही सही हो जायेगा । इसके बाद रवि का अकाउंट दो दिनों के लिए फ्रीज़ कर दिया गया और फिर दो दिन बाद उसे चालू करा दिया गया |
Comments are closed.