नोटबंदी के ठीक पहले भाजपा बिहार सहित देश के कई हिस्सो में अरबो की जमीन खरीदी है | ये खरीद अगस्त से नवंबर के पहले हफ्ते तक की गई है | कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरेज वाला की माने तो भाजपा ने अरबो की संपति कॅश और चैक के माध्यम से खरीदी है | सुरेजवाला ने ट्वीट कर इसके दस्तावेज़ भी शेयर किए है | बीजेपी ने ये संपतिया अपने नेताओ के नाम पर खरीदी है | इनमे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यझ अमित शाह की और से पार्टी के सीनियर कार्यकर्ताओ और विधायको को ऑथोराइज्ड सिग्नेचरी नियुक्त किया गया है | दीघा (पटना ) के भाजपा विधायक संजीव चौरसिया इनमे शामिल बताए जा रहे है | सूत्रों के अनसार पार्टी ने लखीसराय (0 6 सितंबर ) मधपूरा (14 सितंबर )कटिहार (16 सितंबर ) अरवल व किशनगंज (19 सितंबर )मधुबनी (1अक्टूबर )
को डीड फाइल किए थे | भाजपा सूत्रों ने औपचारिक बातचीत में बड़ी मात्रा में जमीन की खरीद की बात स्वीकार किया है | उनके अनुसार जमीन पार्टी कार्यालय और अन्य कार्यो के लिए गई है | पार्टी नेताओ के अनुसार इस डील में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है | इस बाबत कांग्रेस के प्रदेश अध्यझ सह शिझा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा की नोटबंदी से पहले 22 जिलो भाजपा द्वारा जमीन खरीदे जाने से साफ है की भाजपा ने अपने लोगो एवं खास पूजी पतियो को खरीदने से साफ है की भाजपा ने अपने लोगो एव खास पुजीपतियो को नोटबंदी की जानकारी दे रखी थी |
Comments are closed.