जमशेदपुर -पटमदा व कमलपुर मंडल में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता के सौजन्य से मास्क, सैनिटाइजर और आर्सेनिक 30 दवा का हुआ वितरण
जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के निमित्त भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के सौजन्य से पटमदा और कमलपुर में मास्क, सेनेटाइजर और आर्सेनिक 30 दवाओं का वितरण हुआ। एक निजी दौरे पर पटमदा व कमलपुर मंडल पहुंचे पूर्व विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने ग्रामीणों के मध्य सामग्रियों का वितरण किया और कोरोना महा संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का संयोजन युवा समाजसेवी सिद्धार्थ सिंह ने किया। मौके पर विशेष रूप से पूर्व ज़िला उपाध्यक्ष संदीप मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष कृपासिंधू महतो, सहदेव सिंह, पूर्व बीस सूत्री सदस्य बिस्वजीत कर्मकार, अशित मिश्रा,जनमंजय महतो, मुरारी मोहन पॉल, बिलबल महतो, रमनात कोईबर्टो, सहदेव बैनर्जी,मनिंदर मिश्रा,समरांजन सतपती, आशित सतपती, आकाश सतपती समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments are closed.