चाईबासा-सुबे के मुख्य सचिव, गृह सचिव ,डीजीपी ने जिले के डीसी- एसपी के साथ विधि व्यवस्था पत्थर गढ़ी आदि को लेकर समीक्ष
चाईबासा । झारखण्ड के मुख्य सचिव डॉ डी के तिवारी की अध्यक्षता में 8 जिलों के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में गृह सचिव झारखंड एवं डीजीपी भी उपस्थित रहे। जिले में इस बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित एन आई सी सभागार में किया गया।बैठक में मुख्य सचिव के द्वारा जिले में विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश सभी उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक को दिये गये हैं । इसके तहत दर्ज मुकदमों की लगातार समीक्षा की जाए। अपराधी की गिरफ्तारी एवं फरार रहने की स्थिति में कुर्की- जब्ती करने का निर्देश दिया गया है। नक्सल प्रभावित जिलों में विशेष रूप से छापामारी कर नक्सली गतिविधियों एवं नक्सलियों के आमदनी पर अंकुश लगाया जाए। बैठक में, आए दिन चिकित्सकों के ऊपर होने वाले हमले को रोकने हेतु हर जिले में डीएसपी स्तर के पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में मुख्य सचिव के द्वारा उपस्थित सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि उनके स्तर से नियमित रूप से गांव का दौरा किया जाए एवं संबंधित अधिकारियों को दौरे के दौरान सरकार के द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं यथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, विभिन्न पेंशन योजना, राशन संबंधी योजना, आयुष्मान कार्ड की जानकारियां उपलब्ध कराएं। पंचायत लेवल पर लगातार शिविर का आयोजन करते हुए जमीन से संबंधित मामलों का समाधान करें। इसके लिए मानकी मुंडा से भी समन्वय स्थापित करें।नक्सल एवं पत्थलगड़ी जैसी हरकतों को रोकने के लिए प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक सभी क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाया जाए। पड़ोसी जिलों से समन्वय स्थापित करते हुए ऐसी घटनाओं को तत्काल रुप से रोक लगाने का निर्देश भी दिया गया है।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आहूत इस बैठक में जिले में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा, अपर उपायुक्त इंदु गुप्ता, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडे, पुलिस उपाधीक्षक हेडक्वार्टर अरविंद कुमार भी उपस्थित थे ।
Comments are closed.