बिहार मे बिगड़ते कानून व्यवस्था को देख नितीश सरकार ने अहम कदम उठाये और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला करने का फैसला किया राज्य मे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किया गया है कानून व्यवस्था को ठीक करने तथा अपराध पर लगाम कसने के लिए ये कदम उठाये गये है पुलिस मुख्यालय से लेकर जिलो तक फेर बदल किये गये है ।
किसका कहा हुआ तबादला :-
सुनील कुमार – एसपी लखीसराय
अरविंद कुमार गुप्ता – एसपी बांका
राजीव रंजन – एसपी अरवल
राजेंद्र कुमार – एसपी बगहा
कार्तिक के शर्मा – पटना एसपी
राजेंद्र कुमार भील – बीएसपीबी बगहा कमांडेड
ए के अंबेडकर – एडीजी तकनीकी सेवाये
बी श्री निवास – ADG एस सी आर बी
गणेश कुमार – डीआईजी मुजफ्फरपुर
उमा कान्त प्रसाद – एसपी ATS
हरप्रीत कौर – कमंडेड BMP -5 पटना
Comments are closed.