जमशेदपुर – पटमदा आजसु पार्टी ने मनाया शहादत दिवस
जमशेदपुर। शहीद निर्मल महतो के 33वाँ शहादत दिवस पर आजसु पार्टी पटमदा प्रखंण्ड कमिटी ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पटमदा के रागाँटाड़ एवं काटिन चौक स्थित विर शहीद निर्मल महतो के आदम कद प्रतिमा पर माल्यापर्ण एंव वीर शहीद निर्मल महतो अमर रहे, जब तक सूरज चाँद रहेगा निर्मल दा आपका नाम रहेगा, नारा लगाते हुए शहादत दिवस मनाया गया, एवं निर्मल महतो के विचारधारा पर चलने का संकल्प लिया गया, जिसमे मुख्य रूप से रामाकृष्ण महतो, फनी महतो, सरकार महतो अमर सिंह, अनाथ बंधु कुम्भकार, बारिद प्रमाणिक,खगेन्दृ महतो, गंगाधर महतो,साधुमहतो, सुधिर महतो, संदीप मंडल, हरेन्द्र नाथ,केदार महतो, पेलाराम सिहं सुबल सिहं, बिरिचिं महतो, भूदेव रजक
Comments are closed.