सभी जाति व धर्म की बहनों ने बांधी राखी
जमशेदपुर। सिने तारिका माधुरी दीक्षित के फैन व साकची स्थित मनोहर चाट के प्रोपराइटर पप्पू सरदार को भाई-बहन के पवित्र प्रेम के त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर सोमवार को 105 बहनों का प्यार मिला। इनमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी जाति व धर्म की बहनों के साथ किन्नर भी शामिल थीं। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज सुबह पप्पू सरदार ने सुंदरनगर स्थित चेशायर होम में रहने वाले सभी विशेष बच्चों एवं सिस्टरों के लिए राखी, उपहार, मिठाइयां समेत एक दिन का भोजन भेजवा कर उनके बीच खुषियां बांटी, लेकिन कोविड-19 को देखते हुए अपने इनके बीच नहीं गये। पप्पू ने बताया कि जब वे पहली बार माधुरी दीक्षित से मिले, तब माधुरी ने उन्हें भाई-बहन के रिश्ते को सबसे अटूट रिश्ता बताया और उन्हें अपने भाई का दर्जा दिया। इसके बाद पप्पू की बहनों की संख्या हर साल रक्षाबंधन पर बढ़ती गई, लेकिन इस बार कोरोना काल के कारण पहले जैसी परिस्थिति नहीं है। सुबह से शाम तक कोरोना से बचाव के लिए सभी नियमों को पालन करते हुए उनकी साकची स्थित दुकान पर पहुंच अलग-अलग जाति व धर्म की अनेकों महिलाओं व युवतियों ने उन्हें राखी बांधी। सभी बहनों को उपहार के साथ मास्क एवं सेनेटाइजर भी मिले। पप्पू सरदार के दोनों हाथ राखियों से भर गये थे। पिछले साल 329 बहनांे ने राखी बांधी थी। पप्पू को राखी बांधने आई उनकी धर्म बहन किन्नर माही ने बताया कि वे पिछले 10 साल से पप्पू सरदार को राखी बांध रही हैं।
Comments are closed.