जमशेदपुर। जमशेदपुर अक्षेस (जेएनएसी) के स्वच्छता ब्रांड अंबेसडर एवं सिनेतारिका माधुरी दीक्षित के प्रशंसक पप्पू सरदार ने क्रिसमस के शुभ अवसर पर सांता क्लाॅज बनकर शहर कस भ्रमण किया और भाईचारा के साथ स्वच्छता का संदेश दिया। सोमवार की आधी रात और मंगलवार की सुबह पप्पू सरदार ने गोलमुरी चर्च समेत साकची गोलचक्कर, बसंत सिनेमा चैक, पलंग मार्केट मोड़, गोलमुरी पेट्रोल पंप चैक, बिरसानगर व टेल्को समेत परसुडीह जीएल चर्च में सांता क्लाॅज बनकर लोगों के बीच उपहार बांटे।
सांता क्लाॅज बने पप्पू सरदार के हाथों से उपहार पाकर बच्चों से लेकर बुजूर्ग तक बहुत खुश हुए। सांता क्लाॅज बने पप्पू सरदार जहां भी गये उनकी इंट्री जोरदार रही। पप्पू सरदार के एक हाथ में घंटी थी और दूसरे में उपहार से भरे चाॅकलेट, मिठाईयां, पेन, पेंसिल, खिलोने वाला थैला। सांता के आगमन के साथ ही जिंगल वेल, जिंगल वेल गीत बजने लगा। सांता क्लाॅज नाचते झूमते घंटी बजाते हुए उपहार बांटे जा रहा था। पप्पू ने अपनी स्कूटी को भी काफी आकर्षक ढंग से सजाया था।
रात में सड़क किनारे खुले में सो रहे लगभग 100 से अघिक गरीबों को कंबल देकर इस कड़ाके की ठंड से बचाने एवे गरीबों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाने का प्रयास भी किया। सांता क्लाॅज से सभी लोग हाथ मिलाने फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने के लिए बैताब दिखे। सांता क्लाॅज बने पप्पू सरदार ने सभी स्थानों पर सफाई का संदेश दिया।
इस संबंध में पप्पू सरदार ने हमारे प्रतिनिधि से कहा कि गरीब और मजबूर लोगों की सेवा ही मेरी जिंदगी का मकसद है। उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए मेरे द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है ताकि सर्द भरी रात में ठंड से कुकुर रहे लोगों को राहत दी जा सके। वहीं शांता क्लोज बन कर क्रिसमस के अवसर पर लोगों के बीच में मिठाईयां एवं अन्य सामग्री का वितरण कर खुशियां बाटी जा रही है जहां लोगों का सोच से अधिक प्यार हमें प्राप्त हो रहा है।
Comments are closed.