पप्पू सरदार के स्कूटी में लिखा ‘‘वो 7 दिसम्बर‘‘ के साथ युवा ले रहे हैं सेल्फी
जमशेदपुर। लोकतंत्र के महात्यौहार को सही मायने मे साकार करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन सहित विभिन्न संस्थाओं एवं जमशेदपुरवासियों द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में वोट प्रतिशत बढ़ाने हेतु अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के प्रशंसक पप्पू सरदार द्धारा भी विगत 27 नवंबर बुधवार से अपने अनोखे अंदाज में हर वो प्रयास किया जा रहा है जिससे लोग अपने घरों से निकल कर मतदान करने जाएं। पप्पू सरदार के स्कूटी और मतदाता जागरूकता रथ में ‘‘वो 7 दिसम्बर‘‘ लिखा हुआ हैं, जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा हैं। खासकर युवा मतदाता उसके साथ हर क्षेत्र में सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं। युवा मतदाता भी सेल्फी लेकर सोशाल मीडिया के माध्यम से मतदाताओं से 7 दिसंबर शनिवार को मतदान करने अवश्य जाने एवं सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील कर रहे हैं। पप्पू सरदार का कहना हैं कि यह मतदाता जागरूकता अभियान रैली 5 दिसम्बर गुरूवार तक शहर के हर क्षेत्रों में जाकर 7 दिसम्बर को मतदान अवश्य करने के लिए अंतिम क्षण तक जागरूक करेगी। मंगलवार को पप्पू सरदार द्धारा मानगो में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यकमांे के लगातार आयोजन का यह प्रतिफल है कि पूर्वी ंिसहंभूम का सुदूर ग्रामीण क्षेत्र हो या फिर शहरी क्षेत्र हर तरफ 7 दिसम्बर शनिवार को मतदान दिवस को लेकर लोगो में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
Comments are closed.