पलामू- अपराधियों की गोली से घायल कांग्रेस नेता की मौत पर रेड़मा चौक जाम

0 156
AD POST

पलामू। अपराधियों की गोली से घायल शहर थाना क्षेत्र के सूदना गांव निवासी कांग्रेस नेता व पूर्व पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार दुबे की मौत से आक्रोशित कांग्रेसियों व क्षेत्र के लोगों ने रेड़मा चौक को शव के साथ जाम कर दिया है। इससे एनएच-39 (पुराना-एनएच-75) पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।इसका नेतृत्व पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, रामाशीष पांडेय, कॉँग्रेस जिलाध्यक्ष बिट्टू पाठक,राजेश चौरसिया एवं विनोद तिवारी ने किया। आक्रोशित पार्टीजनों और लोगों की मांग है कि अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये और मृतक के परिजन को दस लाख रुपये मुआवजा राशि एवं सरकारी नौकरी दी जाये। मेदिनीनगर से पांकी और औरंगाबाद जाने वाली सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है।घटनास्थल पर सदर एसडीओ एनके गुप्ता, शहर थाना प्रभारी आनंद मिश्रा, इंस्पेक्टर तरुण कुमार पहुँच गए हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

17:18