PAKUR।
आज कोयला लोडिंग प्वाइंट के पास एक दर्दनाक घटना घट गई,जब से यह कोयला साइडिंग बनी है, हजारों लोग रोज इस कोयला साइडिंग से कोयला ले जाकर अपना और अपने परिवार का पेट पालते है।इसी कोयले के चक्कर में कभी कदार इस साइडिंग में एक्सीडेंट हो जाता है।आज भी कोयले के चक्कर में पीर तल्ला निवासी की कोयला मालगाड़ी के नीचे आ जाने से पिरतल्ला निवासी को अपनी एक टांग गवानी पड़ी।राहत की बात है आदमी जीवित है,पाकुर मालपहाड़ी थाना और आरपीएफ दोनो विभाग को इसकी सूचना दी गई है।मालपहाड़ी थाना ने तुरंत बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ सोनाजोरी हॉस्पिटल भेजा गया।
सुबल यदुवंशी की रिपोर्ट
Comments are closed.