पाकुड़ बुधवार को पाकुड़ के एसपी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों ने छापामारी कर एक साधारण से मकान में छापामारी कर 43 लाख 98 हजार रुपये बरामद किया है। यह पैसे पाकुड़ जिले के शाहबाजपुर गांव के रहने वाले अब्दुल हुसैन उर्फ दफादार के साधारण मकान से बरामद किया है। वह लेबर सप्लाइ का काम करता था। खदानों में मजदूरों की सप्लाइ करने वाले श्री हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसके बाद से उससे पूछताछ की जा रही है। इन रुपयों को लकड़ी के पलंग के अंदर दो छोटा-छोटा बक्शा में रखा गया था। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर लिया है
Comments are closed.