पाकिस्तानः ट्रेन हादसा, 30 से अधिक लोगों की मौत, 50 से ज्यादा यात्री घायल

101
AD POST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सोमवार सुबह दो ट्रेनों की टक्कर में कम-से-कम 30 लोगों के मारे जाने की ख़बर है। हादसे में 50 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। हादसे में मरने वालों और घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है। घटनास्थल पर राहत कार्य शुरू कर दिये गए हैं।

AD POST

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंध प्रांत के घोटकी जिले में धारकी शहर के नजदीक दो ट्रेनों मिल्लत एक्सप्रेस और सर सैय्यद एक्सप्रेस के बीच जबर्दस्त टक्कर हो गयी। लाहौर से कराची जा रही मिल्लत एक्सप्रेस की बोगियां हादसे की वजह से पटरी से उतर गयी। सरगोधा जा रही सर सैय्यद एक्सप्रेस उसी रेल लाइन पर पहले से मौजूद मिल्लत एक्सप्रेस से जा टकरायी। घटना में ट्र्नों के 13-14 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं जबकि छह से आठ डिब्बे नष्ट हो गए हैं।

हादसे के बाद राहत कार्य शुरू कर दिये गए हैं। अबतक 25 शव निकाले जा चुके हैं। राहत कार्यों को अंजाम दे रहे दलों को शवों और घायलों को निकालने में काफी मुश्किलें पेश आ रही हैं। इस बात की आशंका है कि हादसे में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। हादसे के बाद सिंध के घोटकी, धारकी, ओबरो और मीरपुर मथेलो के अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर चिकित्सकों व पैरा मेडिकल स्टाफ को तत्काल ड्यूटी पर बुलाया गया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More