जमशेदपुर।आसन्न लोकसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से माधुरी दीक्षित के फैन के नाम से ख्याति प्राप्त जमशेदपुर निवासी पप्पू सरदार आज मतदाता रथ के साथ मतदाता जागरूकता पर निकले, इस असपर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर से उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना कियाI पप्पू सरदार द्वारा पूरे जिले मे लोगों के बीच जाकर उन्हें मताधिकार के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ 12 मई मतदान दिवस के दिन मताधिकार के प्रयोग हेतु प्रेरित करेंगे। उनका उद्देश्य एक सजग नागरिक की तरह स्वस्थ और सुदृढ लोकतंत्र के निर्माण में सहयोग करना है। पप्पू सरदार द्वारा 12 मई को मतदान करने वालों के बीच आईस्क्रिम का वितरण भी किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को मतदाधिकार के प्रयोग हेतु कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैI ऐसे में पप्पू सरदार की ये पहल जरूर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करेगी।
Comments are closed.