जमशेदपुर।


पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र के चड़कपाथर गांव में गुरुवार के शाम 4 बजे तेज बारिश के दौरान हुई व्रजपात से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृत व्यक्ति की पहचान मनसा राम महतो (45)की मौत घटनास्थल पर हो गई। वह अविवाहित थे और बड़े भैया कार्तिक महतो के साथ में रहकर सब्जी खेती करने के बाद बाजारों में बेचते थे। घटना के सम बेलटांड़ डेली मार्केट में कुंदरू बेचने जाने के लिए सीढी लगाकर तोड़ रहा था।उसी वक्त तेज बारिश शुरु हो गई। बारिश में होने वाले बज्रपात की चपेट में आ गया।वही घटना की पृष्ठि कमलपुर के थाना प्रभारी सुनील कुमार कुशवाहा ने भी की है। उन्होने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा।