देवघर।
उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गई है कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, अंतर्गत फरवरी-2020 में सुजल एवं स्वच्छ गाँव विषय पर देवघर, देवीपुर, मोहनपुर, सारवां एवं सोनारायठाड़ी प्रखण्ड के मुखिया/उपमुखिया/जलसहिया/स्वच्छ्ता ग्राही/स्कूल शिक्षक/ पंचयात सेवक आदि का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाना है। इस संबंध में उपायुक्त ने जानकारी दी कि पेयजल एवं स्वच्छ्ता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न गतिविधियों के द्वारा खुले में शौच से मुक्त की स्थिति को स्थायित्व करने एवं ओ०डी०एफ०प्लस गतिविधियों के ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित कार्यो को करने के साथ-साथ ग्रामीण घरों को पाइप जलापूर्ति योजना से जोड़ने पर मुख्य रूप से जोर दिया जा रहा है। आगे उपायुक्त ने कहा कि इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु विभाग द्वारा पंचयात स्तर पर मुखिया/उपमुखिया/जलसहिया/स्वच्छ्ता ग्राही/स्कूल शिक्षक/ पंचयात सेवक में से 3 अदद प्रतिभागियों को तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों के आवासन एवं भोजन की व्यवस्था स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, देवघर किया जाएगा।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि देवघर प्रखण्ड अंतर्गत प्रशिक्षण दिनांक- 03-02-2020 से 05-02-2020, तक देवघर एवं देवीपुर प्रखण्ड अंतर्गत प्रशिक्षण दिनांक-06-02-2020 से 08-02-2020 तक, देवीपुर एवं सोनारायठाड़ी प्रखण्ड अंतर्गत प्रशिक्षण दिनांक-10-02-2020 से 12-02-2020 तक, सारवां, मोहनपुर, सोनारायठाड़ी प्रखण्ड अंतर्गत प्रशिक्षण दिनांक-13-02-2020 से 15-02-2020 तक मोहनपुर प्रखण्ड अंतर्गत प्रशिक्षण दिनांक-17-02-2020 से 19-02-2020 तक एवं मोहनपुर प्रखण्ड अंतर्गत प्रशिक्षण दिनांक- 2702-2020 से 29-02-2020 तक कुल 94 पंचयात के 282 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उपायुक्त ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि सभी चयनित प्रतिभागी निर्धारित प्रशिक्षण के दिन सुबह 09:30 तक अपना पंजीयन करा लेंगे। किसी कारणवश अगर कोई प्रतिभागी प्रशिक्षण में उपस्थित नही हो पाते है तो संबंधित प्रखण्ड के प्रखंड विकास पदाधिकारी संशोधित सूची प्रशिक्षण से एक दिन पूर्व विभाग के ईमेल आईडी [email protected] पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
Comments are closed.