JAMSHEDPUR -उपायुक्त के निर्देश पर दुरुस्त हुई मनिफिट धोबी मैदान में लगी हाईमास्ट लाईट, भाजपा नेता दिनेश कुमार ने किया था ट्वीट
JAMSHEDPUR
पूर्वी सिंहभूम के जिला उपायुक्त सूरज कुमार के निर्देश पर मनिफिट धोबी घाट में लगी हाईमास्ट लाईट दुरुस्त हो गई है। बुधवार देर रात से इसकी उपयोग भी सुचारू रूप से स्थानीय लोग कर रहे हैं। पिछले दिनों यास तूफ़ान में तेज़ आंधी के कारण लाईट तिरछी होकर झूल गई थी। जानमाल के नुक्सान की संभावना जताते हुए जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने अपनी ट्विटर हैंडल के जरिये इस मामले को उठाया था और जिला उपायुक्त सूरज कुमार सहित जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार का ध्यानाकर्षित किया था। उपायुक्त के निर्देश पर जेएनएसी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लाइट मरम्मती का कार्य प्रारंभ कर दिया। दो दिनों की मेहनत के पश्चात बुधवार देर रात हाईमास्ट लाईट की मरम्मती पूर्ण हो गई। अब तेज़ लाइट की वजह से मनिफिट धोबी घाट एवं वहाँ बने छठ घाट पर पर्याप्त रौशनी से स्थानीय लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इस मामले में प्रशासनिक तत्परता पर प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए भाजपा नेता दिनेश कुमार ने उपायुक्त व विशेष पदाधिकारी के प्रति आभार प्रकट किया है।
Comments are closed.