रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार की पहल पर 10 वर्षीय सुमित्रा –का रिम्स में इलाज शुरू—सरायकेला के गौरांगो दत्ता ने पत्रकार अन्नी अमृता से मांगी थी मदद-#together we can
ANNI AMRITA
सोशल मीडिया और खासकर ट्वीटर लोगों की मदद के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म बन गया है.यहां अब नए नए हीरो उभर रहे हैं जो लगातार समाज के अन्य लोगों के साथ मिलकर सेवा में जुटे हैं. यहां सामाजिक कार्यकर्ता, पुलिस, पत्रकार, नेता सभी बढ़िया रोल कर रहे हैं. ये तो नहीं कहेंगे कि सारे लोग लेकिन कुछ लोग तो ट्वीटर के जरिए लगातार मदद का अभियान चलाए हुए हैं. ऐसे ही एक शख्स हैं सरायकेला के गौरांगो दत्ता जो वार्ड मेंबर हैं औऱ कुकुरू प्रखंड के रहनेवाले हैं. वे ट्वीटर के माध्यम से लगातार जरूरतमंदों की मदद के लिए आवाज़ उठाते रहते हैं.उन्होंने रामगढ़ के चिटो की एक 10 वर्षीय बच्ची सुमित्रा के मामले को भी उठाया.सुमित्रा का इलाज के अभाव में पैर खराब हो रहा था. छह साल पहले ट्रैक्टर की चपेट में आकर बच्ची घायल हो गई थी जिसका रामगढ़ में ही एक निजी अस्पताल में इलाज भी हुआ था लेकिन पैर ठीक न हो सका. दुर्घटना के बाद रेल लाईन निर्माण में लगी कंपनी, ट्रैक्टर मालिक और ग्रामीणों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई जिसमें परिजनों को डेढ़ लाख देने पर सहमति बनी लेकिन पूरा पैसा परिजनों को नहीं मिला. इससे सुमित्रा का आगे के इलाज का रास्ता अवरूद्ध हो गया.सुमित्रा के घरवाले दिहाड़ी मजदूरी कर किसी तरह अपना घर चलाते हैं और इस वजह से अपनी 10 वर्षीय बेटी का बायां पैर धीरे धीरे खराब होता देख भी कुछ नहीं कर पा रहे थे. इस बाबत दैनिक भास्कर ने 17 जुलाई को रिपोर्ट छापी जो सोशल मीडिया में लगातार शेयर हुई. गौरांगो दत्ता ने भी इसे शेयर करते हुए जमशेदपुर की वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता समेत अन्य लोगों को टैग किया. साथ ही गौरांगो ने इस मैसेज को जमशेदपुर की पत्रकार अन्नी अमृता को डीएम(डायरेक्ट मैसेज) भी किया ताकि इस मुद्दे को प्राथमिकता मिले.चूंकि अन्नी अमृता स्वयं ट्वीटर के माध्यम से मदद के लिए सक्रिय रहती हैं उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए 22 जुलाई को रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार से निजी तौर पर संपर्क साधा.
यहां रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार की दाद देनी पड़ेगी कि उन्होंने बगैर मौका गंवाए तुरंत मामले का संज्ञान लिया औऱ खुद चिटो गांव जाकर बच्ची के परिजनों से मिले. इतना ही नहीं उन्होंने बच्ची का दाखिला रिम्स में करवा दिया औऱ अब रिम्स ने उसके इलाज की पूरी जिम्मेवारी ले ली है. एसपी प्रभात कुमार ने कहा है कि बच्ची के इलाज के लिए जो संभव होगा प्रयास होगा. इतनी त्वरित गति से बच्ची की मदद की पहल के लिए रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है.ट्वीटर पर वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता ने रिम्स में इलाजरत बच्ची की तस्वीर साझा करते हुए रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार और वार्ड मेंबर गौरांगो दत्ता को धन्यवाद दिया है. साथ ही लिखा है–# together we can….सही भी है, हम सब मिलकर इस इस समाज को बेहतर बना सकते हैं. बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार, वार्ड मेंबर गौरांगो दत्ता, पत्रकार अन्नी अमृता औऱ दैनिक भास्कर का इस नेक कार्य के लिए शुक्रिया अदा करता है. ऐसी ही पहल कई लोगों की जिदंगी बदल सकती है और कईयों के लिए ये प्रेरणादायक है.
Comments are closed.