JAMSHEDPUR -अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद् ने झारखण्ड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की नियुक्ति नियमावली की क्षेत्रिय भाषा की सूची में द्वितीय राजभाषा मैथिली को शामिल करने की मांग की
JAMSHEDPUR
अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद् जमशेदपुर की ओर से झारखण्ड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की नियुक्ति नियमावली की क्षेत्रिय भाषा की सूची में द्वितीय राजभाषा मैथिली को शामिल करने की मांग की गयी है | इसको लेकर परिषद् के महासचिव पंकज कुमार झा के नेतृत्व में परिषद् का एक प्रतिनिधि मंडल आज माननीय स्वास्थ मंत्री सह विधायक बन्ना गुप्ता जी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौपा और आग्रह किया की इस मामले में सरकार त्वरित संज्ञान लेकर उचित कदम उठाये | ज्ञातब्य हो की नियमावली में बारह क्षत्रिये भाषा जिसे द्वितीय राजभाषा की मान्यता प्राप्त है , को इसमें सम्मलित कर लिया गया है | जबकि दूसरे फेज में पांच मान्यता प्राप्त द्वितीय राजभाषा को इसमें सम्मलित नहीं किया गया | इन पांच भाषा में मैथिली भी है| सम्पूर्ण झारखण्ड राज्य में रह रहे मैथिली भाषा – भाषी को एवं मैथिली जैसी मीठी भाषा के सर्वांगिक विकास को ध्यान में रखते हुए परिषद् के तरफ से आवाज उठाई गयी है |इस मौके पर परिषद् के उपाध्य बिनय झा एवं कोषाध्याक नन्द कुमार झा उपस्थित रहे |
Comments are closed.