जमशेदपुर। जरूरतमंद बच्चों के लिए काम करने वाली सामाजिक संस्था टॉय बैंक ने ओल्ड एज होम आशीर्वाद भवन बाराद्वारी में गगनदीप का बर्थडे बुजुर्गों के साथ बुधवार को मनाया। रानीखेत में पढ़ने वाला शहर का बच्चा गगनदीप की इच्छा थी कि अपना जन्मदिन अपने बड़ों के साथ मनाकर उसे एक यादगार दिन बनाया जायें। गगनदीप के परिजनों ने संस्था टॉय बैंक से संपर्क कर ओल्ड एज होम जहां हम अपने बड़े बुजुर्गों को बोझ समझ कर वृद्धाश्रम में डाल देते हैं, ऐसी जगह का चुनाव किया। टॉय बैंक के इस कार्यक्रम में बच्चे गगनदीप की मम्मी रिशु, ताई रजनी और भाई अवी समेत संस्था की संचालिका कुसुम अग्रवाल, सदस्य आशा अग्रवाल, परी अग्रवाल, प्रेमा अग्रवाल आदि उपस्थित थे। टॉय बैंक की संचालिका कुसुम अग्रवाल ने बताया कि बुजुर्गों के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट करने का उद्देश्य यही था कि बच्चों को भी जीवन की सच्चाई और अपने कर्तव्य का बोध हो। टॉय बैंक से लगभग 30 महिलाएं जुड़कर अपना कर्तव्य निभा रही हैं
Comments are closed.