कोलकाता,
दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्यालय गार्डनरीच में दिनांक 04.10.2021 को सुश्री अर्चना जोशी, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व
रेलवे की अध्यक्षता में राजभाषा सप्ताह पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस बैठक में श्री इसहाक़ खान, मुख्य राजभाषा अधिकारी, सभी प्रधान मुख्य विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे ।
हिन्दी सप्ताह पुरस्कार समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं ( हिंदी निबंध, टिप्पण एवं प्रारूप लेखन, हिंदी वाक्, हिंदी टंकण) में सफल प्रतिभागी कर्मचारियों को महाप्रबंधक महोदया द्वारा पुरस्कृत किया गया । साथ ही हिन्दी में काम करने वाले नोडल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया गया ।
महाप्रबंधक महोदया ने राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दीं, साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिन्दी में अधिक-से-अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित की।
हिन्दी सप्ताह पुरस्कार समारोह में महाप्रबंधक महोदया ने अपने संबोधन में कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे सितम्बर माह राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है । इस दौरान राजभाषा विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इन अधिकारियों/कर्मचारियों से प्रेरणा लेकर अन्य अधिकारी/कर्मचारी प्रेरित होंगे और राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार को बढ़ावा देंगें ।
समारोह का संचालन श्री प्रेमचंद डांग, उपमहाप्रबंधक (राजभाषा) ने किया।
Comments are closed.