Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्रालय की बड़ी कार्रवाई, खड़गपुर के डीआरएम सहित पांच अधिकारी का तबादला
रेल खबर।
ओडिशा के बालासोर के पास भीषण रेल हादसे के बाद रेल मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई की है। रेल मंत्रालय ने दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के डीआरएम, पीसीएसटीई, पीसीएसओ और पीसीसीएम अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसको लेकर रेल मंत्रालय ने अधिसुचना गुरुवार को जारी कर दी है। हालांकि, रेलवे ने इसे नियमित स्थानांतरण बताया है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है रेल मंत्रालय बालासोर के पास हुए रेल हादसे के बाद यह कार्रवाई की गई है।वही यह कार्रवाई रेल हादसे के 21 दिन बाद कार्रवाई हुई है! बता दें बता दें 2 जून की शाम हुई बालासोर रेल दुर्घटना में 290 यात्रियों की मौत हुई थी। 1000 से ज्यादा यात्री घायल हो गए थे। इस दुर्घटना की जांच सीबीआई कर रही है।
डीआरएम सहित इन रेल अधिकारियों का हुआ तबादला
रेल मंत्रालय के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक तबादले किए गए अधिकारीयों में चंदन अधिकारी (प्रधान मुख्य सुरक्षा अधिकारी), पीएम सिकदर (प्रधान मुख्य सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर), डीबी कसार (आईजी), मोहम्मद ओवैस (प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक), एमडी शुजात हाशमी (डीआरएम खड़गपुर) शामिल हैं।
इन्हें मिली नई जिम्मेदारी
वही रेलमंत्रालय के द्वाराजारी अधिसूचना के मुताबिक खड़गपुर रेल डिवीजन के नए डीआरएम केआर चौधरी बनाए गए है जबकि सुमित सरकार को नया प्रधान मुख्य सुरक्षा अधिकारी बनाया गया है। संजय कुमार मिश्रा को आईजी सह पीएससीएस और सत्यकीनाथ को प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर बनाया गया है।
इसे भी पढ़े :-Odisha Rail Hadsa : ओडिशा में एक और ट्रेन हादसा, जाजपुर में ट्रेन से कटकर 6 मजदूरों की मौत
तबादला के बाद इन जगहों की मिली जिम्मेदारी
खड़गपुर के डीआरएम एमडी सुजात हाशमी को वेटिंग फोर पोस्टिंग में रखा गया है। पीएम सिकदर को विशेष कर्तव्य अधिकारी के रूप में उत्तर मध्य रेलवे में स्थानांतरित किया गया है जबकि चंदन अधिकारी को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में भेजा गया है। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त डीबी कसार, जो ट्रैक और फिक्स्चर, रोलिंग स्टॉक, सिग्नलिंग गियर और रेलवे भवनों और प्रतिष्ठानों सहित सभी रेलवे संपत्तियों और संरचनाओं के सुरक्षा संरक्षक हैं, को भी स्थानांतरित कर दिया गया है। मोहम्मद ओवैस को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में स्थानांतरित कर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है
Comments are closed.