कांग्रेस कमिटी ओबीसी विभाग की बैठक संपन्न
जमशेदपुर। रविवार को कांग्रेस कमिटी ओबीसी विभाग की हुई एक बैठक में जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस प्रत्याशी प्रोफेसर गौरव वल्लभ एवं जमशेदपुर पश्चिमी से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए ओबीसी समाज के लोग एकजूट होकर कांग्रेस के प़क्ष में वोट देने का निर्णय लिया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद कोल्हान प्रभारी धर्मेन्द्र स्वर्णकार ने कहा कि ओबीसी का भाजपा से मोहभंग होता जा रहा है। ओबीसी के लोगों को समझ में आ गया है कि भाजपा ने उनका इस्तेमाल सिर्फ वोट बैंक के रूप में किया हैं। ओबीसी के अधिकांश नेता एवं पार्टी के कार्यकत्र्ता घर-घर जाकर कांग्रेस को वोट देने की अपील आम जनता से कर रहे हैं। साथ ही पार्टी के सिद्धांतों को घर-घर पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की दोनों पूर्वी व पश्चिमी सीट पर कांग्रेस का भाजपा से सीधी टक्कर हैं। रविवार को साकची में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस कमिटी ओबीसी सेल के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को विजय बनाने और भाजपा के प्रत्याशी को हराने के लिए पार्टी कार्यकत्र्ता लगे हुए हैं, जिसका परिणाम जीत के साथ 23 दिसम्बर सोमवार को सामने आयेगा। उन्होंने कहा कि आनेवाला वक्त कांग्रेस पार्टी का है। मौके पर प्रमुख रूप से दीपक गुप्ता, कर्ण प्रसाद, टिंकु स्वर्णकार आदि शामिल थे।
Comments are closed.