Jamshedpur News:कैरेज कॉलोनी दुर्गा पूजा पंडाल का हुआ उद्घाटन , शक्ति की उपासना और मां की भक्ति में शहर रम सा गया है – सहिस
जमशेदपुर। श्री श्री दुर्गा पूजा पूजा पंडाल कैरेज कलोनी बर्मा माइंस का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी केंद्रीय सचिव आदित्य महतो, कांग्रेस नेता महेंद्र पांडेय, अजय मंडल, अप्पू तिवारी, संतोष सिंह, मनोज अग्रवाल, समेत अन्य मौजूद रहे ।
अभी अतिथियों को अंग वस्त्र दे सम्मानित किया गया उक्त अवसर पर पूर्व मंत्री ने कहा की मां की अराधना और पूजा पूरा भारत देश मनाता है क्योंकि शक्ति और साधना के साथ साथ मां के नौ रूप के प्रति लोगो का आस्था और विश्वास है और इन्ही विश्वास को कायम रखने के लिए आप सभी बधाई के पात्र है मां से पुनः प्राथना करता हु की क्षेत्र की खुशहाली के सात साथ आप सभी के घरों में खुशहाली आए सुख समृद्धि मिले यश कृति में बढ़ोतरी हो और आप सभी का मान सम्मान बढे , आयोजनकर्ताओं को आभार व्यक्त करते है इतने भव्य और शालीनता के साथ पूजा करने के लिए अभी को बधाई
उक्त उद्घाटन समारोह में कमिटी के लाइसेंसधारी कमलेश दुबे, रूपम साहू, अशोक उपाध्याय, राधेश्याम पांडेय, नंदलाल सिंह, प्रभु नारायण पाण्डेय, तेज बहादुर सिंह, कन्हैया पांडेय,राहुल पिल्ले, मनोज मुखी, रामू राव, नरसिंह , आशीष शर्मा, विकास पांडेय, आशीष यादव, अर्पण, संजय पांडे, अशोक शुक्ला समेत अन्य मौजूद रहे ।
Comments are closed.