रेल समाचार।
रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद में दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने अधीन चलने वाले 162 ट्रेनों का 15 नवंबर से अतिरिक्त किराया नहीं लिया जाएगा। यहीं नही कल से सभी ट्रेनों के नबंंर के आगे से जीरों भी हटा लिया जाएगा। इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। रेलवे के द्रारा जारी आदेश के मुताबिक इन 162 ट्रेनों हावड़ा . ख़ड़गपुर,टाटानगर ,पुरुलिया.चक्रधरपुर ,रांची ,शालीमार और संतरागाछी के खुलने वाली ट्रेनें शामिल है।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने 162 ऐसी मेल, एक्सप्रेस और पैसेजर ट्रेनों का लिस्ट जारी किया है। और इन सभी ट्रेनों में जीरो 15 नवंबर से हटा दिया जाएगा। हालांकि नए लिस्ट में पैसेजरों ट्रेनों का नबंर में बदलाव किया गया है।यही नही इस दौरान किराया में स्पेशल चार्ज नहीं लिया जाएगा।वही जीरो हटालिए जाने से ट्रेन में यात्रा के दौरान दिया जाने वाला स्पेशल किराया नही लगेगा। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
मालूम हो कि कोरोना के बढते प्रभाव को देखते हुए रेल मंत्रालय नें सभी ट्रेनों को बंद करने का आदेश पिछले साल मार्च में दिया था। हालाकि कुछ दिन बाद स्पेशल ट्रेन के नाम पर रेल सेवा को बहाल किया गया था। सभी ट्रेनें स्पेंशल बन कर चल रही थी। स्पेशल बनकर चलने के कारण लोगो को अतिरीक्त किराया के अलावा स्पेशल के नाम पर किराया देना पड़ रहा था। जिससे यात्रियो को आर्थिक रुप से भी परेशानी होती थी। कोरोना के मामले कम होते ही लोगो की मांग थी कि ट्रेन के आगे से जीरो हटाया जाए।वही उसी को लेकर रेलवे बोर्ड से शुक्रवार को ट्रेनों को पुराने नंबर और किराये पर चलाने का आदेश हुआ है।
Comments are closed.