जमशेदपुर ।शहर की नाट्य संस्था निशान को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता में आमंत्रित किया गया, प्रतियोगिता में संस्था ने डॉक्टर शंकर शेष द्वारा लिखित बहुचर्चित नाटक फंदी का मंचन किया. नाटक का निर्देशन शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी श्याम कुमार ने किया. 23 मई से 26 मई तक चलने वाली इस प्रतियोगिता नाटक फंदी में वकील की भूमिका निभा रहे राजेश कुमार को सर्वश्रेस्ठ सह अभिनेता का प्रथम पुरष्कार प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता में 18 राज्यों की कुल 22 दलों ने हिस्सा लिया था. नाटक फंदी में फंदी की भूमिका में श्याम कुमार और वार्डन की भूमिका में प्रदीप रजक थे.
नाटक फंदी में कैंसर से पीड़ित बाप को दर्द से छुटकारा मांगने पर फंदी द्वारा उसका गला घोंट दिया जाता है, नाटक के द्वारा कानूनी व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा गया कि यदि कानून स्थिर और पत्थर के सामान जड़ हो जाये तो समाज की बदलती हुई परिस्थिति में वह न्याय नहीं दे सकता है. नाटक का यह संवाद कि “कानून मनुष्य के लिए है, मनुष्य कानून के लिए नहीं” ने इस बात पर बल दिया कि कानून को नयी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए आगे बढ़ना चाहिए. नाटक में फंदी का मुकदमा भी इसी तरह की एक नयी चुनौती है. नाटक को दर्शको और निर्णायक मंडल की बहुत सराहना मिली.
नाटक फंदी में प्रकाश व्यवस्था में जयप्रकाश शुक्ला, संगीत में सत्य नारायण सिंह, रूप सज्जा में श्याम कुमार एवं प्रदीप रजक, मंच सज्जा में प्रदीप रजक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. नाटक का निर्देशन किया श्याम कुमार ने.
Comments are closed.