जमशेदपुर – ‘कविवर निर्मल मिलिंद स्मृति पुरस्कार’ शहर के प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं पत्रकार श्री दिनेश्वर प्रसाद सिंह ‘दिनेश’ को

102

जमशेदपुर। इस साल का ‘कविवर निर्मल मिलिंद स्मृति पुरस्कार’ शहर के प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं पत्रकार श्री दिनेश्वर प्रसाद सिंह ‘दिनेश’ को 16 दिसंबर 2018 रविवार को शाम 4 बजे तुलसी भवन बिष्टुपुर में प्रदान किया जाएगा। मालूम हो हर वर्ष झारखंड स्तर पर एक साहित्यकार को उनकी समग्र साहित्य सेवा के लिए कविवर निर्मल मिलिंद पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसके तहत 11 हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र श्री दिनेश्वर प्रसाद सिंह ‘दिनेश’ को इस समारोह में दिया जाएगा। श्री दिनेश को यह पुरस्कार प्रख्यात कहानीकार, उपन्यासकार, व्यंग्यकार व रंगकर्मी डॉक्टर सी. भास्कर राव के कर कमलों द्वारा दिया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता प्रख्यात कवयित्री डॉ शांति सुमन करेंगी।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ निर्मला ठाकुर, श्री हरिवल्लभ सिंह ‘आरसी’, डा0 लक्ष्मी निधि और श्री नर्मदेश्वर पांडेय होंगे। ज्ञातव्य है कि श्री दिनेश ने ‘धूप सुबह की’ कविता संकलन, ‘संवाद समय से’ काव्य संकलन, ‘स्मृति की परछाइयां’ संस्मरण तथा लगभग एक दर्जन शैक्षणिक बाल साहित्य लिखा है। श्री दिनेश ने 12 पुस्तकों और पत्रिकाओं का संपादन भी किया है। उन्होंने देश के 9 दैनिक अखबारों में समाचार प्रेषित किया है तथा प्रभात खबर रांची के प्रभारी संपादक भी रहे। वे विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर हैं। उन्होंने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर, आचार्य जानकीबल्लभ शास्त्री, कविवर गंगाप्रसाद ‘कौशल’, जनकवि नागार्जुन, पंडित हंसकुमार तिवारी, गोपाल दास नीरज, शैल चतुर्वेदी, कैफी आज़मी, वीरेंद्र मिश्र, शंभूनाथ सिंह, काका हाथरसी, बेधड़क बनारसी, सूढ़ फैजाबादी, हुल्लड़ मुरादाबादी, सोम ठाकुर जैसे कवियों के साथ मंच साझा किया है। 1974 में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति आंदोलन में श्री दिनेश ने तन, मन और कलम से हिस्सा लिया। पत्रकारों के कई आंदोलन में भी वे अग्रणी रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More