जमशेदपुर। गुरूवार को निर्जला ग्यारस के अवसर पर साकची शीतला मंदिर के सामने मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा आम, केला, लस्सी, छाछ, फ्रुटी, चॉकलेट आदि का निःशुल्क वितरण लगभग 800 लोगों के बीच किया गया। इस भीषण गर्मी में राह चलते लोगों ने छाछ व फ्रूटी पी कर काफी खुशी महसुस की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष पारुल चेतानी, सचिव निशा सिंघल, राधेश्याम अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, विनोद चेतानी, रिंकी ंिरगसिया, चंदा चैधरी, उषा चैधरी, ममता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, अनिता खेमका, ज्योति अग्रवाल, मनीषा, संगीता मोदी आदि का योगदान रहा।
