Entertainment: राजश्री प्रोडक्शन्स की फिल्म से बॉलीवुड में दस्तक देगी नवोदित अभिनेत्री पलोमा
नए प्रतिभाओं को मौका देने के मामले में अग्रणी रहा है। राजश्री प्रोडक्शन्स अपने स्थापना काल से ही,
Entertainment।
अपनी 75 साल की विरासत में, राजश्री ने आजतक कई जाने-माने सितारों को सफल ब्रेक दिए हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए राजश्री प्रोडक्शन्स ने राजवीर देओल के साथ अपनी आगामी फिल्म के लिए मुख्य भूमिका में अभिनेत्री पलोमा को कास्ट करने की बात पर मुहर लगा दी है। सदाबहार अभिनेत्री पूनम ढिल्लों और प्रख्यात निर्माता अशोक ठकेरिया की बेटी पलोमा को लीड एक्ट्रेस के लिए कास्ट करके राजश्री प्रोडक्शन्स की पूरी यूनिट काफी उत्साहित है। फिलहाल तो फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया है। लेकिन ये फिल्म राजश्री की 59वीं फिल्म होगी और जुलाई 2022 में मुंबई में फ्लोर पर जाएगी।
यह फिल्म प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या के पुत्र अवनीश एस. बड़जात्या के निर्देशन में बननेवाली पहली फिल्म होगी। आज के युग की प्रेम कहानी के जरिये, प्यार के धागों से बंधे रिश्तों को अनोखे अंदाज में परिभाषित करती इस फिल्म में सामाजिक बंदिशों के बीच
रिश्तों को एक सूत्र में जोड़ कर रखने का संदेश दिया गया है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
Comments are closed.