New Guidelines For Covid-19 in Deoghar Jharkhand : अगर बाबा धाम जाने का विचार कर रहे है तो पढ़े इस खबर को
बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं ,कोविड नियमों के अनुपालन हेतु ध्वनि विस्तारक यंत्र से लगातार करते माइकिंग:- उपायुक्त.
मास्क के उपयोग और कोविड नियमों के अनुपालन को लेकर उपायुक्त ने श्रद्धालुओं और पुरोहित समाज को किया जागरूक .
मकर संक्रांति को लेकर मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश….
Deoghar
नव वर्ष के पहले पर्व मकर संक्रांति की तैयारियों को लेकर झारखंड के देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा अहले सुबह बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्था व विधि-व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने शत प्रतिशत कोविड नियमों के अनुपालन के साथ बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं को जागरूक करते हुए मास्क की उपयोगिता और आवश्यकता से सभी को अवगत कराया। साथ ही बाबा मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई व कचड़ा उठाव को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
इसके अलावे मंदिर निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने कोविड नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन के अलावा विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के साथ मंदिर आसपास के क्षेत्रों में तैनात दंडाधिकारियों व सुरक्षा बलों के जवानों से बातचीत करते हुए आगामी 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर देवतुल्य श्रद्धालुओं के साथ नम्रतापूर्वक अपना व्यवहार रखने की बात कही। आगे उपायुक्त ने मकर सक्रांति को लेकर दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थलों पर एक्टिव रहने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने मास्क के बिना श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश न देने के साथ लगातर माइकिंग के माध्यम से शत प्रतिशत कोविड नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। वही निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के साथ पुरोहित समाज के लोगों से कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करने का आग्रह किया, ताकि एक दूसरे से संक्रमण फैलने का खतरा न बना रहे।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के अलावा मंदिर में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.