नई दिल्ली:उच्च न्यायालय के वरिष्ट न्यायधीश सुधीर अग्रवाल जिन्होंने मुकदमों के निस्तारण के मामले में नया कीर्तिमान बनाया है। न्यायमूर्ति अग्रवाल ने 15 साल के कार्यकाल में 31 अक्टूबर 2019 तक कुल 1,30,418 मुकदमों का निपटारा किया था।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल(NGT) के ज्यूडिशियल मेंबर जस्टिस सुधीर अग्रवाल 5 अक्टूबर 2005 को इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस बने थे। इस दौरान 30 सितंबर 2010 को ऐतिहासिक राम मंदर मामले में उन्होंने फैसला सुनाया था। 23 अप्रैल 2024 को वह हाई कोर्ट से रिटायर हुए और 6 अप्रैल 2021 से एनजीटी के ज्यूडिशियल मेंबर हैं। आज भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के संस्थापक शाहनवाज हसन एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉ नवीन आनंद जोशी ने जस्टिस सुधीर अग्रवाल से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उनसे पत्रकारों के विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।
READ MORE :Ranchi News :पत्रकारों को उनका हक दिलाने का अभियान निरन्तर जारी रहेगा : शाहनवाज

