डेस्क,नई दिल्ली,10 मई
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष श्री अरूणेंद्र कुमार ने आज नई दिल्ली में रेलवे बोर्ड के जनसंपर्क निदेशालय द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘इंडिया जंक्शन-ए विंडो टू द नेशन’ पुस्तक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के सदस्य तथा अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी मौजूद थे। समारोह में श्री अरूणेंद्र कुमार, सर मार्क तुली तथा श्री संदीपन देब के बीच संवाद भी हुआ।
इस पुस्तक में सर मार्क तुली, रस्कीन बॉंड, गिलीयन रिट, इयान जे केर, जैरी पिंटो, उमेर अहमद, कार्तिक आयंगर, शोभा नारायण, संदीपन देब तथा शर्मिला कंठ के लेख हैं।
Comments are closed.