देवघर। मेला, 2019 के सफल संचालन एवं कांवरियों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। मंदिर के उत्तर मंे स्थित शिवगंगा का अपना खास ही महत्व है। यहाँ आए श्रद्धालु जलार्पण से पहले यहाँ स्नान कर जल का संकल्प करवाते हैं; जिससे यहाँ काफी भीड़ हो जाती है। भीड़ बढ़ने की स्थिति में किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने की संभावना भी बढ़ जाती है। अतः यहाँ आए कांवरियों को स्नान के दौरान तालाब में डूबने से बचाने हेतु प्रशासन के द्वारा एन0डी0आर0एफ0 बटालियन-9, बिहटा के जवान प्रतिनियुक्त किये गये हैं; जो तत्त्परता के साथ लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। साथ हीं शिवगंगा तालाब में नाव की व्यवस्था भी की गई है; जिसका उपयोग कर वहाँ तैनात एन0डी0आर0एफ0 की टीम बचाव कार्य कर रही है।
प्रतिवर्ष मेला के दौरान यहाँ आए श्रद्धालुओं में से कुछ श्रद्धालु इस सरोवर में स्नान के दौरान पैर फिसलने या तैराकी करते हुए डूब जाते थे और शीघ्रतापूर्वक बचाव कार्य न होने के कारण उनमे से कुछ की मृत्यु भी हो जाती थी। इसी बात को ध्यान रखते हुए सरकार के द्वारा यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है; जो अपने आप मे कारगर सिद्ध हो रहा है। वोट की सहायता से एन0डी0आर0एफ0 के जवान शिवगंगा के चारों और चक्कर लगा रहे हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर बचाव कार्य किया जा सके। स्नान के दौरान या किसी अन्य प्रकार से कोई व्यक्ति तालाब में डूब न जाय इसलिए वहाँ स्नान करने वाले लोगों को वे निर्देशित भी करते रहते हैं कि वे पानी में ज्यादा गहराई की ओर न जाएँ, वहाँ डूबने का खतरा हो सकता हैं।
बचाव दलों की कार्यकुशलता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज दिनांक-19.07.2019 को एन0डी0आर0एफ0 जवानों के द्वारा शिवगंगा में एक बम को अचानक हद्याघात आ जाने से ससमय बचा लिया गया। इस बम का नाम अश्वनी प्रसाद, पिता-रमेश प्रसाद है। ये ग्राम-सितापूर जिला-चित्रकूट, (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं। प्राथमिक उपचार करने के पश्चात अश्वनी प्रसाद को सदर अस्पताल में भरती कराया गया। जहां उन्हें डाॅक्टरों ने खतरे से बाहर बताया।
इसके लिए अश्वनी प्रसाद के परिजनों ने जिला प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब तक सूना था, लेकिन अब देख लिया कि देवघर में बाबा बैद्यनाथ कन-कन में बसते है। सरकार की व्यवस्था वाकई काबिले तारीफ है। अगले वर्ष पूरे परिवार के साथ बाबा को जलार्पण के लिए आएगें।
Comments are closed.