विश्व योग दिवस के अवसर पर 9वीं बटालियन एन0डी0आर0एफ0 बिहटा (पटना) में योग कार्यक्रम काआयोजन किया गया। योग कार्यक्रम में 9वीं बटालियन एन0डी0आर0एफ0 के सभी रैंक के कार्मिकों ने बडें उत्साह के साथ बढ-चढ कर हिस्सा लिया। इसके अलावा सभी आरआरसी क्रमश: सुपौल, रांची, देवघर तथा कंपनी लोकेशन दीदारगंज एवं मानसून के मद्देनजर बिहार के विभिन्न जिलों में तैनात कार्मिकों ने भी इसमें बढ़ चढ़ का हिस्सा लिया। इस अवसरपर योग के अलग-अलग आसनों व मुद्राओं को उपस्थित सभी कार्मिकों ने कुशल प्रशिक्षकों की देख-रेख तथा निर्देश में किया । साथ ही कार्मिकों को योग के महत्व के बारे में भी बताया गया। श्री विजय सिन्हा, कमाण्डेंट, 9वीं बटालियन एन0डी0आर0एफ0 ने बताया कि योग से मन शांत रहता है एवं तनाव कम होता है साथ ही, यह शरीर की सभी क्रियाओं को सही दिशा में नियंत्रित भी करता है । योग से सकारात्मकता का भाव प्रवाहित होता है, जिससे शरीर स्वस्थ रहता है । योग से सकारात्मकता का भाव प्रवाहित होता है, जिससे शरीर स्वस्थ रहता है । उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जरूरी नहीं कि योग के लिए कई घंटो का वक्त निकाला जाये । यदि हमलोग नियमित रूप से योग के लिए मात्र 30 मिनट का वक्त निकालते हैं तो इसका दूरगामी सकारात्मक असर हमारे जीवन शैली में होगा।
Comments are closed.