-एनडीआरएफ ने भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के कार्मिकों सहित समुदाय के लोगों को कोरोना वायरस बचाव पर दिया प्रशिक्षण
9वीं बटालियन एनडीआरएफ द्वारा कोरोना वायरस महामारी से बचाव विषय पर बिहार और झारखण्ड राज्यों में लगातार जन-जागरूकता अभियान वृहद स्तर पर प्रतिदिन चलाया जा रहा है। कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि बुधवार को इस अभियान के तहत कोरोना वायरस महामारी से बचाव विषय पर 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने बेतिया में स्थित भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के कार्मिकों को तथा आनन्दपुर, बिहटा (पटना) में स्थित केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान बिहार गृह रक्षा वहिनीं के कार्मिकों को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें प्रशिक्षित किया तथा कोरोना वायरस से बचाव के लिए उन्हें शपथ भी दिलाया। इस दौरान भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के कार्मिकों को एनडीआरएफ द्वारा आपदा प्रबंधन विषय पर भी प्रशिक्षण दिया गया।
इसके अलावे एनडीआरएफ के कार्मिकों ने पटना सिटी में, सारण जिलान्तर्गत अमनौर प्रखण्ड में, सुपौल जिलान्तर्गत पिपरा प्रखण्ड में तथा पूर्वी चम्पारण के अन्तर्गत संग्रामपुर प्रखण्ड में कोरोना से बचाव के प्रति समुदाय के लोगों तथा छात्रों को जागरूक किया गया तथा उन्हें कोरोना महामारी से बचाव हेतु शपथ भी दिलाया गया।
एनडीआरएफ द्वारा झारखण्ड राज्य के राजधानी राँची और बाबा बैजनाथ धाम नगरी देवघर में भी कोविड-19 के महत्वपूर्ण जानकारियों से स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया तथा उन्हें शपथ दिलाया गया।
Comments are closed.