पटना -एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने बाढ़ में फँसे 03 लड़कों को बचाया
पटना।।
गुरुवार को जिला प्रशासन से प्राप्त सूचना पर 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने दरभंगा जिले के हनुमान नगर प्रखंडतर्गत बागमती नदी बाढ़ में फँसे 03 लड़कों को रेस्क्यू करके बचाया। सहायक उप निरीक्षक शिव शंकर कुमार के नेतृत्व में एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने त्वरित कार्यवाही करके एक देशी नाव पर बागमती नदी बाढ़ के मजधार में मुसीबत में फँसे सचिन पासवान, पंकज महतो और गुड्डू साहनी को रेस्क्यू करके सुरक्षित बचाया।
बिहटा (पटना) स्थित 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमान्डेंट विजय सिन्हा ने जानकारी दिया कि इस समय एनडीआरएफ की कुल 18 टीमें बिहार राज्य के 16 जिलों में तैनात की गई है। 02 टीमें सारण व दरभंगा जिला में जबकि 01-01 टीम कटिहार, किसनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सिवान, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गोपालगंज, बक्सर तथा भोजपुर जिले में अत्याधुनिक आपदा प्रबंधन उपकरणों के साथ बाढ़ आपदा से निपटने के लिए मुस्तैदी से तैनात है।
Comments are closed.