हजारीबाग।
जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए दस हाईवा ट्रकों में आग लगा दिया है। घटना कटकमदाग थाना क्षेत्र के कुसुम्भा गांव की है। घटना देर शाम करीब 6 बजे के आसपास की बताई गई है। नक्सलियों ने 9 लोडेड हाईवा एवं एक खाली हाईवा में आग लगाया है।
सभी हाईवा ट्रक एनटीपीसी के लिए कोयला खनन व ढुलाई का काम करने वाले त्रिवेणी सैनिक माइनिंग लिमिटेड के अंतर्गत कोयला ढोने का काम कर रहे थे। इनमें से कुछ तो त्रिवेणी का बताया गया है जबकि अन्य इसी कंपनी में दूसरे लोगों का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि आगजनी की इस घटना में करीब 3 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। हालांकि आगजनी की इस घटना में किस नक्सली संगठन का हाथ है इसका खुलासा बभी तक नहीं हुआ है। वैसे सूचना प्रतिबंधित नक्सली संगठन एमसीसीआई द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है। सूचना है कि दो दर्जन से अधिक की संख्या में पहुंचे हथियार बंद नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। जानकारी मिलने पर पुलिस के घटना स्थल पर रवाना होने की सूचना मिली है। कटकमदाग के थाना प्रभारी अजीत कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होने 10 हाईवा को जलाए जाने की बात कही है। ज्ञात हो कि करीब दो माह पूर्व नक्सलियों ने बड़कागांव में त्रिवेणी के साईट पर हमला बोलकर कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। इधर सूचना मिलने पर एसपी मयूर पटेल अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।
