सरायकेला
सरायकेला जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सरायकेला जिले के कुकडु हाट बाजार में 14 जून को दिल दहला देने वाली घटना जिसमे पाच पुलिसकर्मीयो के निर्मम हत्या किये जाने का सरायकेला जिला पुलिस ने खुलासा करते हुए 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार नक्सलियों में सुनील टुडू, बुधराम मार्डी, श्रीराम मांझी और रामु उर्फ रामनरेश लोहरा शामिल हैं। पूरे मामले का खुलासा करते हुए सरायकेला जिले के पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस घटना को अंजाम देने वाले नक्सली क्षेत्र में सक्रिय हैं जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर छापामारी की और महाराज प्रमाणित दस्ते के हार्ड कोर नक्सली सुनील टुडू को ईचागढ़ ब्लॉक के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने कुकड़ू हाट बाजार में हुई घटना में शामिल होने का अपराध स्वीकार किया, उसने बताया कि इसकी योजना रमेश उर्फ अनल ने बनाई थी और इसमें महाराज प्रमाणिक, अमित मुंडा, अतुल, टीपू उर्फ टीपुरा, बुधराम मार्डी, रामु उर्फ रामनरेश लोहार, श्रीराम मांझी तथा दस्ते के कई सदस्यों ने अंजाम दिया था। बता दें कि 14 जून को पेट्रोलिंग के लिए निकले पुलिसकर्मियों को नक्सलियों ने पहले चाकू मारी और फिर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. इस पुरे घटना में कुल 6 बाईक और 21 नक्सली शामिल थे।
नक्सलीयों द्वारा इस घटना को अंजाम देने के लिये 6 माह से कुकडू हाट कि रेकी की जा रही थी वही पुलिस व विशेष शाखा तक को भनक नही लगी । इस मामले कि खुलासा करते हुये सरायकेला एसपी ने कहा की नक्सलीयो ने पहले गला रेता बाद में पुलिस के ही हथियार से दो एएसआइ समेत पांच
पुलिसकर्मियों की अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी। इसमें एएसआइ गोवर्धन पासवान, एएसआइ मानोधन हांसदा, कांस्टेबल धनेश्वर महतो, युधिष्ठिर और डिबरू पूर्ति की घटना स्थल पर मौत हो गई । हालांकि, चालक सुखलाल कुदादा मौके से भाग गया था .एसपी सरायकेला कार्तिक एस ने संवाददाता सम्मेलन में बताया की विगत चुनाव के समय मे खरसावाँ स्थित अर्जुन मुण्डा के कार्यालय को बम से उडाना, हुडंगड़ा में पुलिस पर हमला , रिडिंगदा में लेंडमाइंस से 18 सीआरपी के जवानों को घायल करना इन सभी घटनाओ में महाराज प्रमाणिक, अनल, अमित मुण्डा की सक्रियता शमिल है .
Comments are closed.