NAWRATRI ADITYAPUR जयराम स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा के दर्शन के लिए जुगसलाई विधानसभा के विधानसभा सदस्य मंगल कालिंदी पंडाल पहुंचे

150

सरायकेला खरसावां: आदित्यपुर जयराम स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा के दर्शन के लिए जुगसलाई विधानसभा के विधानसभा सदस्य मंगल कालिंदी पंडाल पहुंचे विधानसभा सदस्य मंगल कालिंदी के आदित्यपुर जयराम स्पोर्टिंग क्लब के प्रांगण में झारखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार झा ने बुके देकर स्वागत किया
विधायक श्री कालिंदी ने मां दुर्गा के दर्शन के बाद कोल्हान वासियों को दुर्गापूजा की शुभकामनाएं दी और मां दुर्गा से कोरोना से मुक्त रखने की प्रार्थना झारखण्ड वासियों के लिए की श्री कालिंदी ने झारखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महासचिव से बातचीत के दौरान कहा कि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में ही दक्षिण छोटा नागपुर के प्रथम हिन्दी दैनिक नया रास्ता के संपादक शंकर लाल खीरवाल की निर्मम हत्या पांच अगस्त 1974 को कर दी गई थी झारखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महासचिव श्री झा ने विधायक ‌श्री कालिंदी के समक्ष एक प्रस्ताव रखा कि स्वर्गीय शंकर लाल खीरवाल के धटना स्थल सड़क का नामकरण शंकर लाल खीरवाल पथ रखा जाय श्री कालिंदी ने इस प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार किया श्री कालिंदी ने इस प्रस्ताव पर दुर्गापूजा के बाद अमल करने का आश्वासन दिया झारखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने विधायक के द्बारा इस प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए बहुत बहुत बधाई दी है श्री कालिंदी मां दुर्गा के दर्शनों उपरांत ईचागढ़ पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह के आवास पर पहुंचकर कुशल क्षेम पूछा और वर्तमान राजनीति पर वर्तमान और पूर्व विधायक ने आपस में काफी र्चचाएं की

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More