नवादा :- बेलधार गांव के नहर में महिला समेत तीन शव बरामद, इलाके में सनसनी।
नवादा
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बेलधार गांव में तीन लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। गांव के ही नहर से महिला और उनके दो बच्चों का शव बरामद हुआ है। मृतका के परिजनों ने पति समेत ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद से ससुरालवाले फरार हैं। फिलहाल तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।मृतका की पहचान बेलधार गांव निवासी मनोज यादव की पत्नी ललिता देवी के रूप में हुई है। वही दोनों बच्चे ललिता देवी और मनोज यादव के बेटे थे। मां के साथ 6 वर्षीय विक्रम और 1 साल के छोटू की लाश नहर से मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही एक साथ परिवार के तीन सदस्यों की मौत से परिवारवालों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि तीनों 4 दिनों से अपने घर से लापता थे और शाम उनकी लाश गांव के ही आहर से मिला है। ग्रामीणों की नजर नहर में तैर रहे लाश पर पड़ी तब ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से तीनों लाश को नहर से बाहर निकाला। शव को बाहर निकालने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
Comments are closed.