जॉब सीकर्स व एम्प्लॉयर्स का पसंदीदा प्लेटफार्म बना नौकरीवालाडॉटकॉम (Naukriwalaa.com)

185
AD POST

– आसान व विश्वशनीय प्रक्रिया से दें करियर को नई उड़ान
– देश की विभिन्न कंपनियों और जरूरतमंदों का भरोसेमंद सर्विस प्रोवाइडर

इंदौर, जुलाई 19, 2021: दुनियाभर में कोविड- 19 कहर बनकर बरपा है, और इसका सबसे बुरा असर युवा व कर्मचारी वर्ग पर पड़ा है। सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें तो मार्च 2021 में भारत में बेरोजगारी दर 6.5 फीसदी है जो कि शहरी इलाकों में 7.1 फीसदी और ग्रामीण इलाकों में 6.2 फीसदी तक पहुंच गई है। ऐसे में देश के भीतर रोजगार पैदा करना, सबसे बड़ी चुनौती साबित हो रहा है। हालांकि इंदौर स्थित नौकरीवालाडॉटकॉम (Naukriwalaa.com) के फाउंडर आरिफ खान ने इस चुनौती को आगे बढ़कर स्वीकारा है और अपनी संस्था के जरिए जरूरतमंद, काबिल हुनरमंदों को उनका सही स्थान देने में मदद कर रहे हैं। रोजगार को लेकर जारी मौजूदा संकट के बीच नौकरीवालाडॉटकॉम (Naukriwalaa.com) जॉब सीकर्स और एम्प्लायर के बीच एक ब्रिज का काम कर रहा है। कुछ हद तक ही सही लेकिन आरिफ की यह कोशिश, सैकड़ों जरूरतमंदों को नई उम्मीद देने के साथ, कंपनियों को उनके काबिल कर्मचारी भी उपलब्ध करा रही है। इन कोशिशों के बदौलत वर्तमान में संस्था लगभग देशभर के सभी बड़े छोटे शहरों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।

AD POST

इस बारे में नौकरीवालाडॉटकॉम (Naukriwalaa.com) के सीईओ कम फाउंडर आरिफ खान बताते हैं, “हम एंट्री-लेवल, मिडिल-लेवल के साथ-साथ टॉप-लेवल एक्जीक्यूटिव सर्विस के लिए अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य उद्यमी, आत्म-प्रेरित, गतिशील और योग्य पेशेवरों के एक समूह के साथ ग्राहक संतुष्टि शत प्रतिशत बना कर रखना है। हमारे पास पेशेवरों का एक अच्छा नेटवर्क है। नौकरीवालाडॉटकॉम (Naukriwalaa.com) को ऐसे लोगों की सहायता के लिए डिज़ाइन किया गया है जो अपने करियर की संभावनाओं को मजबूत करना चाहते हैं। हम सीवी पर व्यक्तिगत सलाह प्रदान करने के साथ लेटर तैयार करने, संभावित इंटरव्यू प्रश्नों की तैयारी और तकनीकी व इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग देकर एक बेहतर विकल्प देने की कोशिश करते है, और इसी ने हमें सबसे भरोसेमंद सर्विस प्रोवाइडर बना दिया है।”

नौकरीवालाडॉटकॉम (Naukriwalaa.com) के साथ खास बात यह है कि चाहे आप अपने आदर्श उम्मीदवार की तलाश कर रहे हों या अपने व्यवसाय के लिए आदर्श व्यक्ति की भर्ती करना चाहते हों, संस्था देशभर से सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों को आप तक पंहुचा रही है। असाधारण ग्राहक सेवा और ग्राहक संतुष्टि के आधार पर कम लागत, उच्च गुणवत्ता और बेहतर मार्केटिंग के जरिए, संस्था कंपनियों के साथ उम्मीदवाओं की भी पहली पसंद बन गई है। सैड़कों संतुष्ट ग्राहकों के गूगल रिव्यूस संस्था के बेहतर कामों की गवाही खुद ब खुद देते हैं। और अधिक जानकारी के लिए http://naukriwalaa.com/ पर क्लिक करें और संस्था के साथ जुड़कर, अपने करियर व व्यवसाय को एक नई राह दिखाएं। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए टेलीग्राम प्लेटफार्म से नौकरीवालाडॉटकॉम (Naukriwalaa.com) से जुड़कर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अन्य किसी प्रश्न के लिए आप स्वतंत्र रूप से info@नौकरीवाला.कॉम पर मेल कर सकते हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More