# इन महान विभूतियों ने अपना सब कुछ बलिदान कर हमें आज़ादी दिलायी- इंदरजीत सिंह
# आज भी हमें सही मायने में कई चीजों से आजादी नहीं मिली है -चन्द्शेखर खां
# आज के युग में युवाओं में देशभक्ति का जोश जगाने का कार्य काले एवं नमन संस्था कर रही हैं – वरुण
# आपकी उपस्थिति ही हमारी ताक़त है – काले
शहर की सामाजिक संस्था नमन ने शहीदी दिवस पर महान क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल,अशफाक उल्ला खां,ठाकुर रोशन सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कोटि-कोटि नमन किया साथ ही नमन परिवार ने इन वीरों की माताओं को भी शत-शत नमन किया। जिन्होंने ऐेसे महान सपूतों को जन्म दिया।गौरतलब है कि काकोरी कांड में 19 दिसम्बर 1927 को भारत माता के इन महान सपूतों को अंग्रेजों ने फांसी दे दी थी। इन महान क्रांतिकारियों की याद में 19 दिसम्बर को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
मुख्य वक्ता के रूप में तख्त हरमंदिर साहिब पटना के उपाध्यक्ष सरदार इंदरजीत सिंह ने कहा कि पूरे भारत में अगर आज शहीदों एवं क्रांतिकारियों को सम्मान दिया जा रहा है तो वह सिर्फ नमन संस्था की ओर से ही दिया जा रहा है एवं आज के युग में युवाओं के अंदर देशभक्ति का जोश जगाने वाले एकमात्र अमरप्रीत सिंह काले एवं नमन संस्था है।
मुख्य वक्ता के रूप में मोटिवेटर चंद्रेश्वर खां ने कहा कि ऐसे महान विभूतियों जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया जब हम उन्हें याद करते हैं तो हमें हमेशा प्रेरणा मिलती है और आज भी कहीं ना कहीं हमें कई चीजों से सही मायने में आजादी नहीं मिली है
अंत में धन्यवाद ज्ञापन देते हुए नमन संस्था के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने वीर सपूतों के माताओं को नमन किया एवं उन्होंने यह कहा कि ऐसे महान विभूतियों को जन्म देने वाली उस्मा को मैं नमन करता हूं एवं उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने ऐसे वीर सपूतों को जन्म दिया जोकि जनकल्याण के साथ-साथ इस भारत माता को गुलामी के जकड़न से आजाद किया।
हंसते हंसते यह महान विभूतियां फांसी के तख्ते पर चढ़े हंसते-हंसते उन्होंने अपने शरीर पर गोलियां खाई सिर्फ और सिर्फ हमारे लिए ताकि हम बेहतर जीवन जी सके एवं भारत का कल्याण हो सके।
इस कार्यक्रम का संचालन नमन संस्था के सह संयोजक वरुण कुमार ने किया।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप में ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर,हर-हर महादेव सेवा संघ के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह निक्कू,रामकेवल मिश्रा,अरविंद देशबंधु,विपिन शुक्ला,परमजीत सिंह काले,महेंद्र सिंह,पी एन पांडे,देवेंद्र मारवाह,संदीप सिंह पप्पू,मुन्ना सिंह,प्रमिला शर्मा,रिया मित्रा,ब्यूटी तिवारी,मिष्टु सोना,लक्ष्मी यादव,हेमलता,सीता देवी,किरण सिंह,सीमा जयसवाल,शुक्ला हलदर,स्वीटी हलदर,तनुश्री नंदी,सुष्टी घोष, विनोद झा,सरबजीत सिंह,रंजीत कुमार,सूरज सिंह सिद्धू,टोनी सिंह,दीपक महतो,कौशिक प्रसाद,सनोज चंद्रा,दीपक सिंह,सूरज शाह,कार्तिक जुमानी,मनीष,आनंद,राज,मन्नू,सागर,सूरज,रामा,राज,सचिन शर्मा,मुन्ना दीक्षित,साहिल,प्रेम करण पांडे, एवं अन्य बड़ी संख्या में युवाओं एवं महिलाओं ने भागीदारी निभाई
Comments are closed.