आज के युवाओं को राष्ट्र के प्रति जोश ओर जज्बा जगाने का कार्य कर रही है नमन -बृज भुषण सिंह
#इस देश में क्रांति की अलख जगाने का कार्य मंगल पांडे ने किया-वरूण कुमार
जमशेदपुर। सामाजिक संस्था नमन के तत्वावधान में 1857 में भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले आजादी की लङाई के नायक मंगल पांडे को उनके शहादत दिवस पर संस्था की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में संस्था के सह संयोजक वरूण कुमार ने कहा इस देश में क्रांति की अलख जगाने का कार्य मंगल पांडे ने किया सह वक्ता के रूप में नमन के संरक्षक बृज भुषण सिंह ने कहा कि आज के युवाओं को राष्ट्र के प्रति जोश ओर जज्बा जगाने का कार्य कर रही है नमन संस्था इस कार्यक्रम का संचालन ङी ङी त्रिपाठी ने किया व धन्यवाद ज्ञापन संस्था के प्रमोद पाठक ने किया
इस कार्यक्रम के दौरान संस्था के अखिलेश पांडेय,राम केवल मिश्रा,संदीप सिंह,अजय सिन्हा,जुगुन पांडेय ,महेश मिश्रा,प्रिंस सिंह,अमित पाठक,सीमा जायसवाल,प्रीती झा,नेहा झा ,रंजीत कुमार,बिट्टू मुखी,मनोजमुखी,नवीनतिवारी,धीरज,विक्की,मोहन,कार्तिक,राज,शशिकांत,सूरज,राहुल,साहिल,मन्नू,सुदेश मुखी,आनंद, अभिमन्यु,विक्रम,सनोज चंद्रा, कौशिक,राज,करन प्रताप,भोला व अन्य सदस्यों ने श्रद्धा-सुमन अर्पित किया
Comments are closed.