# नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने की अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की शहरवासियों से की अपील।
#नमन परिवार ऐतिहासिक महापुरूषों व शहीदों के दिखाए मार्ग का अनुसरण व उनके संदेश को आत्मसात करने हेतु लोगों को खास कर युवा वर्ग को प्रोत्साहित करता रहा है और आगे भी अपने इस मिशन को सफलतापूर्वक करता रहेगा – काले
जमशेदपुर। नमन परिवार द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवस के रूप में अत्यंत धूमधाम से मनाया जाएगा इसकी तैयारी पूर्ण हो चुकी है कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर श्री काले ने बताया कि – प्रत्येक वर्ष की भांति इसवर्ष भी नमन परिवार द्वारा स्वामीविवेकानंद जी की जयंती कोयुवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा हैनमन परिवार का सदैव सेप्रयास रहा है कि आज की युवा* पीढ़ी अपने ऐतिहासिक व्यक्तित्वों वशहीदों से ऊर्जा ले,उनके विचार* समाजहित एवं देशहित में और भीअधिक उपयोगी हो इस पर चिंतनकरे इस सम्बन्ध में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है इसी कड़ी में कल स्वामी विवेकानंद जी की जयंती सह युवा दिवस के अवसर पर स्वामी जी के नीति सिद्धांतों उनके विचारों पर प्रकाश डालने हेतु समाज के विशिष्ट प्रतिभाशाली व्यक्तियों की उपस्थिति भी होगी
कार्यक्रम में शामिल हो कर स्वामी जी को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु श्री काले ने शहरवासियों से खास कर मातृशक्ति व युवा वर्ग से अपील की है कि आधिक से अधिक संख्या में तय समय पर कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें l
Comments are closed.