BIHAR BREAKING CRIME NEWS – नालंदा में 50 लाख फिरौती नही देने पर युवक की हत्या , साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को जलाया

0 1,987
AD POST

नालंदा। नालंदा में आज क दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।  जहां 50 लाख की फिरौती के लिए युवक की निर्मम हत्या कर दी गयी।यही नही  साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव का जला दिया गया।वही अपहरण कर रंगदारी की मांग और हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है।वही हत्या का आरोप मृतक नीतीश के ममेरा भाई पर लगा है।वही पुलिस ने इस मामले में स्कूल संचालक समेत दो आरोपी को गिरफ्तार कर पुछताछ कर रही  है।

जानकारी अनुसार नालंदा जिला के बिहार थाना क्षेत्र के हास्पिटल मोड़ के मुसादपुर मोड़ निवासी बिजली विभाग की कर्मी उर्मिला देवी के पुत्र नीतीश कुमार का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। उसके अपहरण के  बाद में 50 लाख की रंगदारी मांग की गई थी।वही इस मामंले को लेकर मृतक नीतीश की मां थाने में दिए आवेदन देकर शिकायत भी दर्ज कराई थी।  उनका बेटा टेबल लाने के लिए घर से निकला था।उसने बताया था कि अमेजन कंपनी से कॉल आया है।कुल राशी में से 150 रुपया घट रहा है।इसलिए बेटे को 150 रूपया देकर वह आफिस चली गईं थी।शनिवार को अपहरण होने के बाद परिवार ने काफी खोेजबीन की थी।नीतीश का मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा था पर बाद में उसी मोबाइल नंबर से फोन आया और नीतीश के अपहरण की बात कहते हुए बदमाशो ने 50 लाख रुपया की रंगदारी मांगी गई थी । यही नहीं अपहरण करने वाले अपराधियों नें नीतिश के परिजनों को पुलिस को सूचना नही देने कहा था। यही नही घमकी दी थी कि पूलिस को सूचना देने पर नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी दी थी।उसके बाद नीतीश की मां ने सोमवार को थाना में लिखित शिकायत दी थी।

AD POST

वहीं लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने काफी छानबीन की और इस मामले में पुलिस ने स्कूल संचालक समेत दो संदिग्धों को हिरासत में लिया था। बदमाशों की निशानदेही पर मंगलवार को सोहसराय के आशानगर स्थित मदर टेरेसा स्कूल परिसर से पुलिस को हत्या के साक्ष्य मिले। युवक की हत्या कर शव को जला दिया गया और शव के टुकड़े को नदी में फेंक दिया गया था। गिरफ्तार स्कूल संचालक दीपक कुमार मृतक नीतीश का रिश्तेदार ही है।

सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी ने बताया कि बदमाशों की निशानदेही पर स्कूल परिसर से हत्या के साक्ष्य मिले। डॉग स्क्वायड बुलाया गया है। घटना में संलिप्त अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

10:07