अजयधारी सिह
मुजफ्फरपुर।
सोमवार की शाम एक बस और ऑटो की टक्कर में चौदह लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मार्ग पर झपहां सीआरपीएफ कैंप के पास हुई है। हादसे के विरोध में लोगों ने मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मार्ग को अवरूद्ध कर दिया है। घायलों में कई लोगों की हालत नाजुक होने से मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
बताया गया है कि झपहां सीआरपीएफ कैंप के पास महम्मदपुर गांव में ऑटो और बस में आमने-सामने की भिड़ंत में अॉटो में सवार अधिकतर लोग मौत के गाल में समा गए। मृतकों में दो महिलाएं व चार बच्चे शामिल हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। घायलों को तत्काल एसकेएमसीएच लाया गया जहां कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना पर अहियापुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के हजारों लोग घटनास्थल पर उमड़ आए और तत्काल मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी मार्ग को जाम कर दिया। बताया गया है कि महम्मदपुर के पास ही सीआरपीएफ का कैंप है। सीआरपीएफ की टीम भी तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाने के साथ वाहन में फंसे शवों को निकलवाने में जुट गई।
मृतकों में उमेश राम, विशाल कुमार, नीतू देवी, प्रेमशीला देवी की पहचान हो चुकी है। इसके अलावा चार बच्चों एक अन्य की पहचान नहीं हो सकी है।
