जमशेेदपुर।
मुसाबनीप्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी सीमा कुमारी द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर मुसाबनी थाना एवं जादूगोडा थाना क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न दुर्गा पूजा पंडाल का निरीक्षण किया गया। तथा पूजा समितियों को राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुपालन करने का भी निदेश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में बीडीओ सह सीओ ने समितियों को निदेशित किया कि सभी अपने पंडालों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए साफ-सफाई, सैनेटाईजेशन, समाजिक दूरी का अनुपालन, मास्क का उपयोग के साथ-साथ सभी आवश्यक नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करायें, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा न रहें। साथ ही उन्होंने स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सभी पूजा पंडाल समितियों को निर्देश दिया कि कूड़ा-कचड़ों को एक जगह जमा करने हेतु डस्टबिन की समुचित व्यवस्था करें। इस दौरान विभिन्न पूजा समिति द्वारा बेहतर व्यवस्था और स्वास्थ्य मानकों के अनुपालन की सराहना भी बीडीओ द्वारा की गई। साथ ही निरीक्षण के क्रम में गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करते पाए जाने पर पूजा कमेटियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की बात उन्होंने कही।
Comments are closed.