जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम के मुसाबनी प्रखण्ड मे कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण रोकथाम एवं बचाव के मद्देनजर मुसाबनी प्रखण्ड मुख्यालय में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी,मुसाबनी अजय कुमार रजक की अध्यक्षता में बीएलओ सुपरवाईजर एवं बीएलओ के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह- अंचलाधिकारी द्वारा सभी बीएलओ को दो-दो बोतल, सैनिटाईजर एवं मास्क उपलब्ध कराया गया। बीएलओ द्वारा किए गए अबतक के सर्वे कार्य की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा-निदेश दिया गया। सभी बीएलओ को सर्वे कार्य के दौरान सेाशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं मास्क का उपयोग करने का निदेश दिया गया तथा समय-समय पर सैनिटाईजर का उपयोग करने का निदेश दिया गया। साथ ही सर्वे के दौरान किसी भी स्थान पर जाते है तो पीने का पानी, चाय, नास्ता मिठाई आदि भोजन नहीं करने का आदेश दिया गया।
Comments are closed.