मधेपुरा(मुरलीगंज)-आपदा मंत्री ने समाजिक सौहार्द के लिए चैम्बर के साथ बैठक की

102
AD POST

रविकान्त कुमार
मुरलीगंज(मधेपुरा)।

AD POST

जिले बिहारीगंज की घटना के बाद  जिले के  आसपास के प्रखंड एवं  शहरों में में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं  घटे किसी तरह की अफवाह और भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो सामाजिक सोहादॅ बना रहे  इसी क्रम में  बिहार सरकार के  आपदा मंत्री द्वारा कल शाम पांच बजे मुरलीगंज के  व्यवसायी की चैम्बर आॅफ कोमसॅ की बैठक चेम्बर के सचिव विनोद बाफना के  आवास पर बुलाई गई ।मंत्री जी  का स्वागत
प्रतिष्ठित व्यवसायी  हंसराज बाफना ने माला पहना कर किया
इस बैठक में  मत्री महोदय ने सबो  से अपील एंव  निवेदन किया कि बिहारीगंज में हुई  उपद्रव के कारण भड़की हिंसा असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाये गये थे यह जानबुझ कर फैलाया हुआ उपद्रव था।शांति समीति की बैठक में  हुए निणॅय कुछ  बवालियो ने फिर  उपद्रव शुरू कर दिया ।तब प्रसासन द्वारा सख्ती अपनाए जाने पर अब स्थिति सामान्य हो गई है  किसी तरह को समस्या अब नहीं  है स्थित सामान्य हो  गई  है  आप सब तमाम व्यवसायी भी सामाजिक  सौहार्द पुणॅ माहौल में व्यवसाय करने की अपील की  ।इस मौके पर  चेम्वर के सचिव विनोद बाफना ने अग्नि शामक वाहन की मांग को पुनः  दुहराया और कहा कि पुवॅ में हमलौगो ने  आपके समक्ष यह माँग रखी थी और आपने इस पर स्वीकृति भी प्रदान की थीं इस मंत्री ने कहा कि  आपलोगों की माँग पर जल्द ही  कायॅन्वन होगा। इस मौके पर चेम्बर के सचिव ने विभिन्न व्यवसायी एवं चेम्बर के अधिकारी से  मंत्री जी  का परिचय करवाया।चेम्बर के उपाध्यक्ष दिनेश मिश्र सह सचिव सुरज पंसारी कोषाध्यक्ष विनय चौधरी संजय अग्रवाल सुनील  अग्रवाल मनोज भगत  अविनाश पासवान गोपाल भुत घनश्याम गाड़ोदिया सुशील साह अनिल भुत रामोतार भगत प्रदीप भगत प्रकाश करनानी  दिलावर ठाकुर नवीन भगत आदि  उपस्थित थे ।

यहाँ से निकलकर मंत्री जी ने एक प्रेस कांफ्रेंस युवा राजद के  प्रदेश सचिव दिनेश मिश्र उफॅ बाबा के आवास पर की इस प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया  जिसमें में गठबंधन के सभी कायॅकरता मौजूद  थे। इस अवसर पर आपदा मंत्री ने  घटक दलों के कायॅरता से सामाजिक सोहादॅ बनाये रखने की अपील की  तथा 23 तारीख को सहरसा आ रहे उप मुख्यमंत्री  तेजस्वी यादव के कायॅक्रम म भाग लेने की बात की प्रखंड एव पंचायत  स्तर  पर सभी गठबंधन के  कायॅक्रता  इस कायॅक्रम में  भाग लेने के  साथ  साथ कायॅक्रम की सफलता पर भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की  इस मौके पर हेल्प लाइन मुरलीगंज सचिव  विकास आनंद  ने मुद्रा ऋण बैंक  द्वारा नहीं दिये जाने की बात कही  एंव ज्ञापन सौंपा
इस मौके पर राजद जिला अध्यक्ष देव किशोर यादव  प्रखंड अध्यक्ष  रूद्रनारारायण यादव नगर अध्यक्ष विजय यादव  प्रदेश सचिव आपदा राहत कोष मधेपुरा के आभासचन्द्र असीम युवा  नगर अध्यक्ष गौतम यादव प्रखंड संधषॅ समीति सिन्टु यादव नगर युवा अध्यक्ष जद  यू प्रभात  रंजन छोटू जिला उपाध्यक्ष जद यू  सुरेन्द्र यादव, भास्कर  ,राहुल मिश्रा ,राहुल यादव अशोक शामॅ ,बजरंग साह रोहित कुमार  नटवर हरेराम साह ,आदि

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More